WhatsApp Call History check कैसे करें।कैसे करे Whatsapp Call History Delete।

वॉट्सएप कॉल हिस्ट्री चेक तथा डिलीट कैसे करे
Apni khud ki WhatsApp call History check karne ka saral upai

नमस्कार!

SaRaisay कि एक नई पोस्ट में आपका स्वागत है।इस पोस्ट में हम कुछ ऐसे विषय में पड़ेंगे जो हर किसी के लिए उपयोगी जानकारी साबित होगा।
आज का जो महत्वपूर्ण टॉपिक है उसके बारे में तो आप टाइटल देखकर ही पता लगा लिए होंगे।
जी हां आज हम Whatsapp में कैसे Call History चेक की जाता है वो जानेंगे।

ऐसा समय बोहोत बार आता है कि किसने हमे Video Call ओर Audio Call किया था वो जानना होता है।
लिकिन हम उसको चेक नहीं कर पाते।

अगर आप भी इनमें से एक हैं तो आपको ये आर्टिकल बोहोत ही Helpful लगेगा।

WhatsApp कॉल हिस्ट्री जानने में क्या क्या करना पढ़ सकते है अब चलिए आगे जान लेते हैं।


Whatsapp Call History Check & Deletion


वॉट्सएप कॉल हिस्ट्री ओर डिलीट करने का पक्रिया बोहोत ही आसान है।
ये हर कोई कर सकता है।
इससे कोई भी इंसान खुद की की हुई Whatsapp Audio कॉल,Video call आदि चेक तथा डिलीट कर सकता है।

तो सबसे पहले हैं लेते है कोई अपनी वॉट्सएप कॉल हिस्ट्री किस तरीके से देख सकता है।

Whatsapp Call History कैसे चेक करें


Whatsapp जो कि ऐसा माध्यम है जिसके बिना आज हर किसी को अधूरी लगता है।
ये एक ऐसा Application है जो एक multitask Communicate को आसानी से कर सकता है।वो भी पूरी सिक्योरिटी यानी end to end encryption के साथ।

Whatsapp कॉल(वीडियो ओर ऑडियो) इसमें एक ऐसा फीचर है जिससे आजकल खूब पसंद किया जाता है।इसके बिना आज कल्पना नहीं किया का सकता।
ऐसे में आपने किस इंसान को कॉल किया ये जानना कभी कभी जरूरी सा हो जाता है।

कुछ स्टेप्स है जिसको आप फॉलो करके आसानी से वॉट्सएप कॉल हिस्ट्री का पता लगा सकते हैं।तो चलिए उन steps देख लेते हैं।

First Step


सबसे पहले आपको Whatsapp पर आना होगा।

Second Step


अब आपको ऊपर की ओर Right side पर Calls बटन देखने को मिल जाएगा।आपको उसपर Tap करना होगा।

Third Step


अब आप नीचे दिए स्क्रीनशॉट के मदद से देख सकते हैं।कुछ ऐसा ही इमेज जो आपको दिखाई देगा Call बटन टेप करने पर।
WhatsApp Call History check

ऐसे में आप यहां बोहोत से चीजें देख सकते हैं।इसमें है
  1. Caller Name
  2. Date of Calling
  3. Mode of Calling (Video या Audio), 
  4. Missed Call आदि।

WhatsApp call history Delete कैसे किया जाता है?


दोस्तो अगर आप Whatsapp कॉल हिस्ट्री डिलीट करना चाहते हैं तो आप ये काम भी आसानी से कर सकते हो।

इसके लिए आपको कोई बड़ी प्रक्रिया से गुजर ने का कोई जरूरत नहीं है।

ऊपर दी गई Steps जो आपको वॉट्सएप कॉल हिस्ट्री चेक करने में मदद करेगा,आपको उसी steps को फॉलो करके कॉल हिस्ट्री चेक कर लेना है।

ओर बाद में जिस डिटेल्स को आप डिलीट करना चाहते हैं उसके इमेज को कुछ समय तक टेप करके रखना है,आप देखेंगे Right side ऊपर की ओर डिलीट आइकन दिख जाएगा।आपको उस में टेप कर लेना है।

अगर आप एक से ज्यादा कॉल डिटेल्स डिलीट करना चाहते हैं तो आप को टेप करने के बाद उन कॉल डिटेल्स को select करना पड़ेगा वो भी उसके इमेज को टेप करके।
ओर सिलेक्ट होने के बाद Delete आइकन पे टेप करके आप Delete कर सकते हैं।

Conclusion


ये कुछ आसान सा स्टेप्स फॉलो करने के बाद आप अपनी खुद की Whatsapp Call History चेक कर सकते हैं।
आशा है आपको ये जानकारी(वॉट्सएप कॉल हिस्ट्री चेक कैसे करे)पड़ने में बोहोत अच्छा,हेल्पफुल लगा होगा।

इसके लिए जरूर आप इस आर्टिकल को ओर लोगो तक share करें,ताकि ओर लोगो को भी इसके पूरी लाभ मिल सके।

कैसा लगा ये भी कॉमेंट में जरूर बताएं।

तो आज के लिए इतना ही आपसे फिर मुलाकात होगा एक नए ओर नॉलेजेफुल पोस्ट के साथ।तब तक के लिए खुश रहिए,मजे में रहिए।
                       जय हिन्द
                             बंदे मातरम 

Post a Comment

0 Comments