![]() |
Top 5 Car Games |
नमस्कार दोस्तो में कौशिक।हमारे ब्लॉग पर आपका स्वागत है।आशा है आप कुशल मंगल होंगे।आज की टॉपिक यानी इस ब्लॉग में हम क्या पड़ने वाले है वो तो शायद आप जान चुके होंगे इस आर्टिकल का टाइटल पढ़के।
आजकल के जमाने में ऑनलाइन गेम खेलना बोहोत ही मसूर Hobby बन चुका है।आजकी इस भाग दौड़ वाली जिंदगी में बोहोत से लोग होंगे जो टाइम मिलते ही गेम खेलना पसंद करते है, जिसमें शायद आप भी हो सकते हैं।ओर
अगर बात करें Racing Games की तो इसके दीवाने कुछ ज्यादा ही मिलेंगे India में।
Car Racing Games आजके टाइम में बोहोत ही पॉपुलर बन चुका है ओर बो भी खास कर Teenagers के बीच में।
आज की इस पोस्ट में भी हम इसी Topic के बारे में चर्चा करने वाले हैं,जो कि शायद Game Lovers को बोहोत ही रोचक लगने वाला है खास कर शायद आपको।
आज हम इस पोस्ट में कुछ ऐसे कार गेम के बारे में जानने वाले हैं जिसको खेलकर शायद आप मोबाइल गेमिंग का बोहोत अच्छा अनुभव अर्जित कर सकते हैं।
Read Also
- मजेदार मोटू पतलू गेम जो शायद आपने कभि नहीं खेले।
- बिना किसी कोचिंग के इंग्लिश सीखे इन तरीकों से।
- Digital India मुहिम के बारे में पूरी जानकारी।
- जानिए दमदार तरीका Youtube से पैसे कमाने का।
ये कार गेमों की ग्राफिक्स बोहोत ही अच्छा है,इसके Gameplay भी काफी जबरदस्त मानी गई है।तो इसीलिए 2020 के सबसे अच्छा कार गेमों के बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े जिसमें आप इन गेमों के बारे में जान सकते हैं जो कि शायद आप नहीं जानते होंगे।तो चलिए बढ़ते हैं आगे
Table Of Contents
1.1. CSR Racing 21.2. Real Racing 31.3. #Drive1.3.1. #Drive गेम का कुछ खास फीचर्स1.4. Asphalt 8:Airborne2. Conclusion
Table Of Contents
1.1. CSR Racing 2
1.2. Real Racing 3
1.3. #Drive
1.3.1. #Drive गेम का कुछ खास फीचर्स
1.4. Asphalt 8:Airborne
2. Conclusion
पांच सबसे अच्छा मोबाइल कार गेम (Top Car Racing Game For Android In Hindi)
Android के लिए आजकल हर वर्ष नए नए Games को Playstore में लॉन्च किया जाता है।लिकिन इं Games में भी कुछ गिने चुने Game ही Popupalarity हासिल कर पाती है।ऐसे में बोहोत games को Download ओर उन्हें Mobile में खेला जाता है।शायद किसी ना किसी समय आप किसी ना किसी ऐसे game को खेलते भी होंगे जो बोहोत ही popularity हासिल करते हैं।
ये जानकारी जरूर पढ़े
ठीक ऐसे ही बोहोत सारे कार गेम भी मौजूद है यूजर के बीच में जो बोहोत ही मसूर है।साथ ही साथ बोहोत सारे games को Playstore ने Editors Choice का खिताब प्रदान किया है।
आज उसी कार games के बारे में थोड़ा बोहोत जानकारी प्राप्त करेंगे।जिससे शायद आपकी Gaming Knowledge काफी अच्छा होने का आशा है।इसी आशा को मन में रखते हुए चलिए बढ़ते है ओर जानते हैं कुछ जबरदस्त कार गेम के बारे में
CSR Racing 2
मोबाइल में यानी एंड्रॉयड के लिए तगड़ा ग्राफिक्स तथा 3D तकनीक से लैस ये गेम को बोहोत से लोग पसन्द करते हैं।खास कर कार गेम के दीवानों में ये गेम काफी मसूर है जो कि इसका Playstore में डाउनलोडिंग देख के ही पता चल जाता है।
ये भी पढ़े(जबरदस्त जानकारी)👇
- क्या आपको पता है कि Wikipedia में इतने आर्टिकल कोन लिखता है ओर वो कितने पैसे कमाते हैं! जानिए यहां Wikipedia के बारे में सबकुछ।
- ये जबरदस्त लूडो गेम जो आपने कभी नहीं खेले।
- 2020 में दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल कम्पनी कोनसी है?
करीब करीब 10 मिलियन लोगो ने इसे डाउनलोड कर चुका है।अगर इस गेम की पूरा साइज का बात करे तो ये एप्लिकेशन 2 GB का है।
इसलिए अगर आपके फोन में तगड़ा Ram है तो ही आप इसे आसानी से खेल पाएंगे।
CSR Racing 2 कार गेम की खास फीचर्स
- इस कार रेसिंग गेम की सबसे खास बात है इसका ग्राफिक्स।ये कार गेम यूजर को एक Next Generation Graphics देने का दावा करता है।
- इस गेम में यूजर को Real Time Challenge के तहत विश्व कि ओर भी यूजर के साथ खेलने का मका दिया जाता है।
- CSR Racing 2 में 200 से ज्यादा Modern Vehicles को शामिल किया गया है।जिससे यूजर काफी अच्छा Car Racing का अनुभव कर सकता है।
- इस गेम को प्ले स्टोर में से 10 मिलियन लोग डाउनलोड कर चुका है।ओर ये कार गेम को लोगो ने 4.6 का रेटिंग दिया हुआ है।
अगर आप इस गेम को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इसे आसानी से Google Playstore से डाउनलोड कर सकते है।
Playstore में सबसे पहले CSR Racing 2 लिख कर सर्च करें ओर install बटन पर क्लिक करें।तुरंत Game Download होना स्टार्ट हो जाएगा।
Real Racing 3
Real Racing 3 भी बेहतरीन कार गेमों में से एक है।इसमें यूजर अच्छी तरीके से गेम को खेल सकता है। तथा इसमें अच्छा खासा ग्राफिक्स मिलने के दावा भी इस गेम निर्माता के ओर से किया गया है।
Real Racing 3 की कुछ खास फीचर्स
- इस गेम में यूजर 250 रियल कार को यूज करके इस गेम को खेल सकता है।
- इस गेम में यूजर को 19 अलग अलग विश्व कि बेहतरीन location में कार गेम को खेलने को मिलेगा।जिससे यूजर को काफी Real experience मिलने वाला है।
- इस गेम में यूजर काफी सारे कैमरा angle से अपने Racing को खेल सकता है।
- इस गेम की ओर एक खासियत है जिसमें यूजर को 4000 इवेंट तक को खेलने के लिए दिया जाता है।
आपको बता दे की करीब 100 मिलियन से ज्यादा लोग इस ऐप को Download कर चुका है,ओर करीब 4.4 रेटिंग Google Playstore में इस ऐप को मिली हुई है जिससे इसका Popularity का अंदाजा लगाया जा सकता है।
अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इसे Playstore में Real Racing 3 सर्च करके आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं।
#Drive
क्या आप पुराने जमाने की यानी 1970 की कारों की सकिन है।तो आपके लिए ये सबसे बेस्ट गेम होगा।
जी हां इस गेम में यूजर 1970 की मूवी में दिखाने वाले कार को ले कर Racing कर सकता है, जो कि अपने आप में एक बेहतरीन अनुभव होगा किसी यूज़र के लिए।
#Drive गेम का कुछ खास फीचर्स
- इसकी सबसे बड़ा खासियत इसका Interface है जो कि 70's के मूवी से inspire होके बनाया गया है।
- ये कार गेम की ओर एक खास बात है कि इसकी Gameplay बोहोत ही simple है।
- इस गेम में 40 से ज्यादा कार मजुद होने के दावा गेम निर्माता के ओर से किया गया है।
- इस गेम में आपको एक नया इंटरफेस देखने को मिलेगा जो Building फ्री होगा।
- इस ऐप को Editors Choice का खिताब भी हासिल है।
इस कार गेम को playstore में 1 मिलियन से ज्यादा लोगो ने Download किया है तथा इसे 4.3 का रेटिंग भी मिली हुई है।जिससे आप ये समझ सकते हैं कि ये ऐप बोहोत से लोगो का चहिता बन चुका है।
अगर आप इस गेम को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इसके नाम Playstore में सर्च करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
Asphalt 8:Airborne
ये कार गेम दुनिया के कुछ Modern Racing गेमों में से एक है।Asphalt 8:Airborne के निर्माता Gameloft है।इस गेम में Modern Racing उपकरण सामिल किया गया है जिसे इसे पूरी तरह Real दिखाए जा सके।
Asphalt 8:Airborne को Editors Choice का खिताब भी दिया गया है Playstore की ओर से।इसके सबसे बड़ी वजह यूजर को अच्छी Racing Experience देने को ही माना गया है।
Asphalt 8:Airborne की कुछ खास फीचर्स
- इस गेम में करीब 220 Modern Dream कार ओर मोटरसाइकिल्स यूजर को प्रोवाइड किया जाता है।
- इस गेम की ग्राफिक्स की क्वालिटी भी काफी अच्छी मानी गई है।
- इसमें Racing के लिए 40 high Speed tracks को यूजर के लिए दिया गया है।
- Asphalt 8:Airborne में 16 अलग अलग विश्व कि जगह को Racing के लिए उपलब्ध कराया गया है।
- इसमें यूजर मल्टीप्लेयर racing का मज़ा भी ले सकता है।
- Asphalt 8:Airborne में करीब 9 seasons ओर 400 events को रखा गया है।
अगर बात करे इसकी डाउनलोड की तो Playstore में इसका आंकड़ा 100 मिलियन के पार पौंछ चुका है।तथा Playstore में इसको 4.4 Rating भी मिला हुआ है।
Asphalt 8:Airborne को आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं Playstore से।
Need For Speed™No Limits
विश्व की टॉप एंड्रॉयड कार गेम में इसका नाम जोरो सोरो से लिया जाता है।Need For Speed™No Limits के निर्माता Real Racing 3 के निर्माता एक ही है।ये बोहोत से लोगो के पसंदीदा गेम है जिसका प्रमाण आप इसके डाउनलोडिंग देख कर पता लगा सकते हैं।Playstore में इसके करीब 100 मिलियन से ज्यादा लोगो ने इसे डाउनलोड कर चुका है।तथा इस गेम को 4.1 की रेटिंग भी मिली हुई है।
Need For Speed™No Limits की कुछ खास फीचर्स
- इस कार गेम की ग्राफिक्स यूजर को एक अच्छा अनुभव देता है।
- इस गेम में कार का स्पीड बढ़ाने के लिए बोहोत से सामग्री मजुद जो कि यूजर को काफी Eanergetic लगने वाला है।
- ये गेम यूजर को काफी टॉप लेवल कार को Racing के लिए उपलब्ध कराता है।
अगर आप इसे डाउनलोड कहां से करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बतादे इस कार गेम को आप आसानी से Google Playstore से डाउनलोड कर सकते हैं।
कृपया ध्यान दे ये Apps का नाम बताने का कारण सिर्फ ओर सिर्फ जानकारी देना ही है।
ओर इस लेख में आपको rating ओर डाउनलोड का डाटा सटीक नहीं भी लग सकता है क्योंकि Playstore में Rating ओर Download हर समय बदलते रहता है।
Conclusion
तो कैसा लगा आपको पढ़के।आशा है आपको अच्छा ही लगा होगा।आप कुछ नए कार बाला गेम के बारे में भी जाने होंगे।अगर इस पोस्ट को पढ़कर आपको थोड़ा सा भी जानकारी दायक लगा हो तो इसे Social Media में जरूर शेयर करें।
तथा कमेंट में अपने राय जरूर लिखे।
ऐसे ही आर्टिकल सबसे पहले पड़ने के लिए इस ब्लॉग का नोटिफिकेशन जरूर allow करे।या फिर आप SaRaisay को Instagram या Twitter में भी फॉलो कर सकते हैं।
तो ये था आजका आर्टिकल कुछ कार गेम के बारे में जो शायद आपको अच्छा लगा होगा।आपसे फिर मुलाकात होगा एक नया ओर Knowledgefull पोस्ट के साथ।तब तक के लिए खुश रहिए,मजे में रहिए।
जय हिन्द
बंदे मातरम
0 Comments